पुल के नीचे फंसा विमान, ट्रक ड्राइवर ने जीनियस तरीके से बाहर निकाला, देखें वीडियो
चीन के हार्बिन में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल फुटब्रिज के नीचे एक विमान फंस गया था।
11:48 AM Oct 24, 2019 IST | Desk Team
चीन के हार्बिन में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल फुटब्रिज के नीचे एक विमान फंस गया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है। चीन की एक खबर के अनुसार, एक प्लेन को ट्रक की मदद से ले जाया जार हा था तभी यह घटना घट गई।
Advertisement
प्लेन को सफलतापूर्वक ट्रक ड्राइवर की समझदारी से बाहर निकाला गया। खबरों में बताया जा रहा था कि ट्रक के सहारे ब्रिज के नीचे से डैमेज प्लेन को ले जा रहे थे। लेकिन ब्रिज के नीचे ही प्लेन फंस गया। इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुल के नीचे प्लेन फंसा हुआ है।
पुल के नीचे से प्लेन को निकालने के लिए ट्रक के ड्राइवर ने कहा कि ट्रक के टायरों की हवा निकाल दी जाए। ताकि विमान ब्रिज के नीचे से निकाला जा सके। उसके बाद ट्रक के टायरों की हवा निकाली दी और ब्रिज से प्लेन को बाहर निकाल दिया।
खबरों की मानें तो ट्रक ड्राइवर के इस आइडिए को विशेषज्ञों ने सही कहा है। दरअसल ट्रेलर ट्रक के जो टायर होते हैं वह बहुत बड़े होते हैं। ट्रेलर ट्रक के टायर की हवा जब ड्राइवर ने निकाल दी तो जगह बन गई जिसके बाद ब्रिज के नीचे से प्लेन आसानी से बाहर निकल आया।
हवा फिर से भर दी गई ट्रक में
1.
2.
3.
4.
5.
ब्रिज के नीचे से जब प्लेन को बाहर निकाल दिया गया था तो ट्रक के टायरों में दोबारा से हवा भर दी गई थी। ब्रिज के नीचे से निकालने के बाद सही जगह पर प्लेन को खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर प्लेन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।
Advertisement