टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्रिस गेल बने विंडीज विश्वकप टीम के उपकप्तान

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

11:56 AM May 08, 2019 IST | Desk Team

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है जबकि 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर जेसन होल्डर को सौंपा गया है। 39 साल के बल्लेबाज ने उपकप्तान बनाये जाने पर खुशी जताते हुये कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का किसी भी प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और विश्वकप में खेलना तो और भी खास है।

Advertisement

बतौर सीनियर खिलाड़ी यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान और टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन करूं। क्रिस गेल ने माना कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ा विश्वकप है और वेस्टइंडीजके लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें होंगी। आईपीएल के 12वें संस्करण में खेल रहे गेल भारत में चल रही ट्वंटी 20 लीग में खेलने के कारण वेस्टइंडीज और आयरलैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हैं।

इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को त्रिकोणीय सीरीज के लिये होल्डर के साथ उपकप्तान बनाया गया है, यह सीरीज 18 मई तक चलेगी। 25 वर्षीय होप ने कहा कि मेरे लिये उपकप्तान बनाया जाना काफी अहम है, मुझे यह भूमिका निभाने के लिये कहा गया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये मुझे जो भी कहा जाएगा मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं।

वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय सीरीज के ओपनिंग मैच में आयरलैंड को 196 रन से हराया था, इस मैच में होप ने 170 रन बनाये थे। दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 12वीं बार विश्वकप में उतर रही है जहां वह 31 मई को अपने अभियान की शुरूआत ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

Advertisement
Next Article