क्रिस गेल की बीमारी हुई ठीक, मैदान पर प्लेइंग XI में कर सकते हैं इस टीम के खिलाफ वापसी
आईपीएल के 13 वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब ने अबतक 7 मैच खेलें हैं जिसमें से वो एक ही मैच जीत सकी है।
04:43 PM Oct 13, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13 वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब ने अबतक 7 मैच खेलें हैं जिसमें से वो एक ही मैच जीत सकी है। जबकि 6 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम की बल्लेबाजी कप्तान केएल राहुल ने ईद-गिर्द ही मंडराती हुई दिखाई दी।
वैसे एक के बाद एक मिली हार से परेशान किंग्स इलेवन पंजाब खेमे के लिए एक अच्छी खबर आई है कि आईपीएल में तबड़तोड़ छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। साथ ही खबर है गेल जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके कोच कुंबले ने बताया दरअसल क्रिस गेल को पेट दर्द की परेशानी हो गई थी।
इस टीम के लिए खेल सकते हैं गेल
क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरू के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग XI में खेलते नजर आ सकते हैं। टीम के सूत्रो के मुताबिक गेल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है। आरसीबी और पंजाब का मुकाबला अब 15 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। जहां पर छोटी बाउंड्री का फायदा ये कैरेबियाई बल्लेबाज खुद उठा सकते हैं। वैसे गेल आईपीएल के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और आईपीएल के कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम दर्ज किए है।
किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने जानकारी दी कि गेल पेट दर्द की परेशानी से ग्रस्त हैं,जिस वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के खिलाफ नहीं खेल पाए।
क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर साझा की थी,साथ ही सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल के प्रैक्टिस सेशल पर वापस आने की फोटो शेयर की।
बता दें गेल ने अभीतक आईपीएल 2020 का एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी। क्योंकि इस वक्त पंजाब प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है।
Advertisement
Advertisement