आईपीएल छोड़ गोवा में ऐसे पार्टी एन्जॉय कर रहे है क्रिस गेल
NULL
किंग्स इलेवन पंजाब को अगले होने वाले मैच के लिए काफी लंबा वक्त मिला है। इस समय से सभी खिलाड़ी काफी खुश थे। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मैच 4 मई को मुंबई इंडियंस के साथ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा।
इसी बीच टीम के सभी खिलाड़ी अपना-अपना समय मैदान से काफी दूर जाकर बीता रहे हैं। अपने पहले धाकड़ मैच से तूफान मचा रहे क्रिस गेल भी फिलहाल चिलअप कर रहे हैं और इनका यह चिलअप गोवा में हो रहा है। हम सब जानते है कि वेस्ट इंडियंस खिलाड़ी अपने डांस और खुश मिजाज नेचर के लिए जाने जाते है।
इनमे से क्रिस गेल का भी नाम आता हए जो अक्सर डांस के लिए जाने जाते है।दुनिया के हर कौने मे इनके प्रशंसक इनके द्वारा किया गया डांस दोहराते है।
हाल ही में क्रिस गेल ने सपना चाौधरी के गाने तेरी आंखो का ये काजल पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही थी लेकिन वह सनी लियोन के गाने लैला ओ लैला पर डांस किया था।
क्रिस गेल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर कर इस बात की पुश्टि की थी। बता दें कि क्रिस गेल का अब गंगनम स्टाइल डांस वीडियो बहुत जल्द ही मशहूर होने वाला है। इसी बीच वह गोवा में खूब मस्ती करते हुए नजर आए।
क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले गेल अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस से टक्कर लेने की तैयारी में हैं। वेस्टइंडीज के यह धाकड़ बल्लेबाज अभिनेत्री मिनिषा लांबा के साथ पोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।
#TheUniverseBoss aka @henrygayle … Playing the game like no ones business… Living the life in #Gooaaa…The Storm is here … #GayleStormDPT#ChrisGayle @TheDeltinLife @Abhigoindi pic.twitter.com/wqc4pYv6Qf
— Adda52.com (@Adda_52) April 27, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान गेल डेल्टिन पोकर टूर्नामेंट (डीपीटी) में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जहां वह मिनिषा लांबा के खिलाफ उतरेंगे। क्रिकेट और बॉलीवुड के इस कॉम्बिनेशन से लोग काफी उत्साहित हैं। वहीं 38 वर्षीय क्रिस गेल इस वक्त गोवा में काफी एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे