Club World Cup में बड़ा उलटफेर: Manchester City को रोमांचक मुकाबले में मिली हार
सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने क्लब वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की मशहूर टीम Manchester City को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम तक गया और अल हिलाल ने आखिरी वक्त में गोल कर के जीत दर्ज की। यह अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।
पूरा मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में ब्राजीलियन खिलाड़ी मार्कोस लियोनार्डो ने निर्णायक गोल किया। अब अल हिलाल क्वार्टर फाइनल में ब्राज़ील की टीम फ्लूमिनेंस से भिड़ेगी। इसका मतलब है कि इस बार यूरोप से बाहर की कोई टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी।
मैनचेस्टर सिटी इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में थी। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में जुवेंटस को 5-2 से हराया था। लेकिन अल हिलाल की टीम ने नए कोच सिमोन इन्ज़ागी के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को पलट दिया।
मैच की शुरुआत में ही सिटी ने 9वें मिनट में पहला गोल किया। रायन एट-नूरी की क्रॉस डिफ्लेक्शन के बाद बर्नार्डो सिल्वा के पास पहुंची और उन्होंने गोल कर दिया। हालांकि अल हिलाल के खिलाड़ियों ने दावा किया कि एट-नूरी ने बॉल हाथ से कंट्रोल की थी, लेकिन रेफरी ने गोल को मान्य किया।
पहले हाफ में सिटी के पास बढ़त बढ़ाने के कई मौके थे, लेकिन अल हिलाल के गोलकीपर यासीन बोनू ने गज़ब की सेविंग की। सविन्हो, गुंडोगन और ग्वारदिओल की कोशिशें वे नाकाम कर गए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही सिटी की चूक सामने आई। पूर्व सिटी खिलाड़ी जोआओ कैंसिलो के पास से मिली गेंद पर मार्कोस लियोनार्डो ने हेडर से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके छह मिनट बाद ही ब्राजीलियन माल्कॉम ने लंबा पास पाकर दूसरा गोल ठोंक दिया।
गोल खाने के बाद पेप गार्डियोला ने तीन बदलाव किए, जिससे डिफेंस थोड़ा बेहतर हुआ। फिर बर्नार्डो सिल्वा के कॉर्नर पर हैलांड ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया।
सिटी ने एक के बाद एक हमले किए लेकिन बोनू ने जबरदस्त बचाव किया। यहां तक कि हैलांड के शॉट पर एक डिफेंडर ने लाइन से बॉल क्लियर कर दी।
मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया और चौथे मिनट में अल हिलाल के कालिदू कूलिबाली ने कॉर्नर पर बेहतरीन हेडर से गोल कर टीम को फिर से बढ़त दिलाई। लेकिन सिटी ने भी जवाब दिया। रायन चेरकी की क्रॉस पर फिल फोडेन ने शानदार अंदाज़ में गोल कर मैच को फिर बराबरी पर ला दिया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अंत में मार्कोस लियोनार्डो ने फिर से गोल कर अल हिलाल को 4-3 की ऐतिहासिक जीत दिला दी।