देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान में कोयले की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संयुक्त उपक्रम के माध्यम से सोलर तथा थर्मल पावर प्लांट विकसित करने पर चर्चा की।
Highlights
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले महीने भी संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर राजस्थान में बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा कोयला आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया था, जिसके बाद राजस्थान को मिलने वाले कोयले की मात्रा में वृद्धि हुई है। आने वाले गर्मी के मौसम में बिजली की मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए आगे भी पर्याप्त कोयला मिलता रहे, इस बारे में शनिवार को हुई बैठक में चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री जनसंपर्क कोषांग के अनुसार आगामी गर्मी के मौसम में बिजली की मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि भविष्य में भी पर्याप्त कोयला उपलब्ध रहे।
कोयला मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, कि इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को राजस्थान में 300 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी थी। सरकारी संस्थाओं को सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह परियोजना 1,756 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित की जा रही है।
NLC इंडिया लिमिटेड, कोयला मंत्रालय के तहत एक अग्रणी नवरत्न COSE, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की CPSE योजना के हिस्से के रूप में, राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर में बिजली परियोजना स्थापित कर रहा है।