For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर CM भजनलाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि

जयपुर में शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन

04:00 AM Feb 19, 2025 IST | Himanshu Negi

जयपुर में शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन

राजस्थान में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर cm भजनलाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर जयपुर के राजभवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को सम्मानित करने के लिए आज बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया जाएगा।

दोपहर 12 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बताया कि  आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। यह उत्सव राजस्थान के जयपुर में पहली बार मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के कार्यकर्ता नासिक से शिवाजी महाराज की मूर्ति लेकर आए हैं। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। मैं जयपुर के लोगों से आज शिवाजी महाराज को याद करने का अनुरोध करता हूं।

 सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बलिदान पर प्रकाश डाला और समारोह के आयोजन के लिए मराठा समुदाय को धन्यवाद दिया। राजस्थान में मराठा समुदाय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया है। वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं मराठा समुदाय को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था। 17वीं सदी के भारतीय योद्धा राजा ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की और उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान योद्धाओं में से एक माना जाता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×