"न बिहार और न ही देश बर्दाश्त करेगा", पीएम मोदी के खिलाफ "अपशब्दों" पर भड़के CM मोहन यादव
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा। एक कथित वीडियो में बिहार के दरभंगा में एक इंडिया ब्लॉक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी दिवंगत मां को गालिया्ं देते हुए दिखाया गया है। एक पोस्ट साझा करते हुए, मुख्यमंत्री यादव ने माफ़ी की मांग करते हुए कहा कि जनता ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
CM Mohan Yadav: माफी मांगे कांग्रेस-राजद
मुख्यमंत्री ने लिखा "कांग्रेस की तथाकथित मतदाता अधिकार यात्रा में यशस्वी प्रधानमंत्री जी की दिवंगत पूजनीय माताजी के लिए इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। यह अभद्र भाषा न तो इस देश की भाषा हो सकती है और न ही बिहार की। न तो बिहार ऐसे बयानों को बर्दाश्त करेगा और न ही देश। कांग्रेस और राजद को तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए।"
CM Bhajanlal Sharma ने की आलोचना
इससे पहले गुरुवार को, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कांग्रेस और राजद की "बेशर्मी की सारी हदें पार करने" के लिए आलोचना की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार में कांग्रेस-राजद ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत पूजनीय माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। देश कांग्रेस-राजद को इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेगा।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि "एक गरीब मां का बेटा" प्रधानमंत्री कैसे बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह "आदत" बन गई है कि जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं, वे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के नेता यह पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री है और देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बसा लिया है। कांग्रेस की यही परंपरा रही है कि जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं, तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।"
Congress - RJD का दिमाग भी भ्रष्ट
उन्होंने आगे कहा, "वे खुद भ्रष्ट हैं और उनका दिमाग भी भ्रष्ट है। बिहार की जनता समझ गई है कि वोट के लिए यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन कितना नीचे गिर सकता है।" इस बीच, भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और चुनावी राज्य में 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर रोक लगाने की मांग की है। बदले में, विपक्षी दल ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा "असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए 'अप्रासंगिक' मुद्दे उठा रही है।"
ये भी पढ़ें- PM Modi Japan China Visit: भारत-अमेरिका तनाव के बीच PM मोदी की अहम यात्रा, व्यापार और निवेश पर रहेगा ज़ोर