पुराने साथी के वैवाहिक वर्षगांठ में पहुंचे CM नीतीश
नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के पहले बैच के छात्र और समता पार्टी और जदयू के पुराने साथी रहे डॉ लालबाबू सिन्हा एवं उनकी धर्म पत्नी मीना सिन्हा के वैवाहिक जीवन के 50 वें स्वर्ण वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कर अपनी शुभकामनाएं दी।
03:41 PM Jul 11, 2022 IST | Ujjwal Jain
नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के पहले बैच के छात्र और समता पार्टी और जदयू के पुराने साथी रहे डॉ लालबाबू सिन्हा एवं उनकी धर्म पत्नी मीना सिन्हा के वैवाहिक जीवन के 50 वें स्वर्ण वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कर अपनी शुभकामनाएं दी। खगोल के रॉयल इन रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा शहर के गणमान्य डॉक्टर, राजनीतिज्ञों समाजसेवी ,आदि ने उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।

शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन के पुराने साथी रहे डॉ लालबाबू सिंहा चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जनसामान्य में लोकप्रिय रहे और आज उनका भरा पूरा परिवार इस खुशी के मौके पर एकत्रित है यह परिवार के मुखिया के लिए बड़ी बात है। हम इस मौके पर डॉ लालबाबू सिन्हा एवं श्रीमती मीना सिन्हा के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हैं । मौके पर डॉ सिन्हा के पुत्र डॉ समीर कुमार , पुत्रवधू डॉ प्रियंका एवं अमित कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement