Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहीद BSF सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलेंगे CM नीतीश, 50 लाख की मदद राशि देगी सरकार

शहीद इम्तियाज के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा

06:41 AM May 13, 2025 IST | Shivangi Shandilya

शहीद इम्तियाज के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मुलाकात करेंगे और राज्य सरकार उनकी मदद के लिए 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया।

Bihar News: भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को बहुत गहरी चोट देने का काम किया. इसके तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत की तरफ से आतंकियों के खिलाफ किए गए इस एक्शन से पाकिस्तान तिलमिला उठा और भारत पर भी कई हमले कर दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर बारूदी कार्रवाई की कि लाहौर, कराची से लेकर इस्लामाबाद तक तबाही मचाने का काम किया. वहीं दोनों देशो के बीच चले इस युद्द में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए. इस दौरान जम्मू कश्मीर की सीमा पर तैनात बिहार के रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज भी इनमें शामिल थे.

इस बीच आज यानी मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को दुख की इस घड़ी में 50 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे. शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज छपरा के गरखा थाने क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे.

बिहार: राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

‘पीड़ित परिवार से मिलेंगे नीतीश कुमार’

बता दें, कि शहीद बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी पीड़ित परिवार को कुल 50 लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे.

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना लाया गया था. स्टेट हैंगर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे. सभी ने शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजा गया, जहां सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. गांव में शोक की लहर थी, लेकिन हर कोई मोहम्मद इम्तियाज की वीरता पर गर्व करता नजर आया.

CM नीतीश का भागलपुर दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस अवसर पर वे जिले को लगभग 208 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. कुल 48 योजनाओं में से 32 का उद्घाटन और 16 का शिलान्यास किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement
Next Article