सीएम अब झूठ बोलना छोड़ें सच्चाई स्वीकृत करें : तंवर
NULL
रोहतक: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा मृत्यु सैय्या पर है अब मुख्यमंत्री झूठ बोलना छोड़कर सच्चाई स्वीकृत करे। उन्होंने कहा कि सता परिवर्तन के लिए एक जनवरी से ही शंखनाद शुरू करेंगे, जिसकी शुरूआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के गृह क्षेत्र टोहाना से प्रदेश स्तरीय रैल करके होगी और रैली के जरिए सरकार से साढे तीन साल का हिसाब मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा साल सता परिवर्तन के लिए फोकस रहेगा। प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी कहा कि फरवरी माह में शुरू की जा रही साइकिल यात्रा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी न्यौता देंगे, अगर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा भी अपनी रथ यात्रा का उन्हें निमंत्रण देंगे तो वह जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समय आपस में लडऩे का नहीं बल्कि सता परिवर्तन की लड़ाई लडऩे का है।
प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश को नंबर वन होने का झूठा नारा जिसने भी दिया है, जनता ने उसका ही बंटाधार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक घोटाले हुए है। स्वच्छता अभियान के नाम पर केन्द्र व प्रदेश सरकार में महाघोटाला हुआ है। रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर रोहतक पहुंचे और मैना पर्यटक केन्द्र में नवनियुक्त मीडिया प्रभारी सुभाष बतरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि कांग्रेस सता परिवर्तन के लिए तीन मंथन शिविर आयोजित करेगी और पहला शिविर 15 से 17 जनवरी तक गुरूग्राम में होगा और बाद में पंचकुला, चंडीगढ़ व सिरसा, हिसार में आयोजित किए जाएगे, इसके बाद रोहतक में मंथन सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें यह समीक्षा की जाएगी कि पार्टी ने क्या खोया और क्या पाया है। प्रदेशाध्यक्ष ने इशारो ही इशारो में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को नसीयत देते हुए कहा कि अब अलग अलग घूमने का समय नहीं है, सता परिवर्तन के लिए संगठित होकर लड़ाई लडऩी पडेगी।
उन्होंने सरकार की भांवतर भरपाई योजना योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि आने वाले समय में यहीं आलू, टमाटर, प्याज सड़कों पर बिखरते नजर आएंगे। यह तो सिर्फ मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री ने एक साथ फोटो खिचाने के लिए ड्रामा रचा है। उन्होंने कहा कि पूरा साल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष रहेगा। बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने खट्टर सरकार को घेरा और कहा कि इससे शर्म की क्या बात होगी जब महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तक उतरवाए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मुद्दे पर फेल है। बुजुर्गो को बुढापा पैंशन के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने 2जी स्पैक्ट्रम फैसले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। तंवर ने कहा कि इससे बडी क्या बात हो सकती है कि जब न्यायाधीश ने अपने फैसले में यह लिखा पड़ा की सात साल तक वे सबूत के इंतजार में बैठे रहे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
(मनमोहन कथूरिया)