Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM रेखा गुप्ता ने किया आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख का मुफ्त इलाज

08:13 AM Apr 28, 2025 IST | IANS

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख का मुफ्त इलाज

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ किया, जिससे 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना के तहत बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आज से आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण शुरू हो गया। इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत और 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार देगी। इस योजना की शुरुआत दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, मंत्री आशीष सूद और बीजेपी विधायक शामिल हुए। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सैकड़ों बुजुर्ग भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब हमारे बुजुर्ग हर उस अस्पताल में अपना मुफ्त उपचार करा सकेंगे, जो इस योजना के तहत सूचीबद्ध होगा। आपको इसके एवज में कुछ भी जमा नहीं कराना होगा। आपको बस उपचार कराना होगा और उसका भुगतान सरकार की तरफ से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व की ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने आप लोगों के साथ अन्याय किया। केवल अपने अहम कारणों से पिछली सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। आज मैं उनको कहना चाहूंगी कि दिल्ली अब अपने हक से चलेगी और किसी का भी हक नहीं मारा जाएगा। यह सरकार अपने बुजुर्गों के साथ है।

रोहिणी अग्निकांड: CM रेखा गुप्ता ने जताया दुख, हर संभव मदद का वादा

उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगी कि ऐसी योजना पूरे विश्व में किसी भी देश में नहीं है। आप बड़े से बड़े देश का नाम उठा लीजिए, लेकिन ऐसी योजना किसी भी देश ने नहीं दी है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, चाहे वे अमीर हों या गरीब, किसी भी समुदाय से हों, बिना आय सीमा के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे। यह इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस होगा। अगर कार्ड न हो, तो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर भी इलाज संभव है। दिल्ली में करीब 33 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे, जिसमें 70 वर्ष से कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। यह योजना बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के साथ उनकी चिंताओं को कम करेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article