Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘सम्राट चौधरी के नेतृत्व में...’ CM सैनी ने बिहार चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, टेंशन में JDU

बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की बात से जेडीयू में टेंशन

04:29 AM Apr 14, 2025 IST | Neha Singh

बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की बात से जेडीयू में टेंशन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय की बात कही, जिससे जेडीयू में टेंशन बढ़ गई है। सैनी के बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बीजेपी और जेडीयू की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि बिहार चुनाव एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बयान देकर चुनावी की गर्मी तेज कर दी है।

रविवार को अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ‘राष्ट्रीय जागरूक महासम्मेलन’ का आयोजन किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।

‘अब बिहार की बारी है’

इस दौरान हरियाणा सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय का पताका बिहार में फहराने का काम करेंगे। यह विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए। हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी जब यह बात कह रहे थे, तब सम्राट चौधरी वहीं मौजूद थे।

Advertisement

जेडीयू में टेंशन

नायब सिंह सैनी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। हरियाणा के सीएम का यह बयान नीतीश कुमार के लिए टेंशन पैदा करने वाला है। हालांकि यह तय नहीं है कि चुनाव के बाद कौन मुख्यमंत्री बनेंगे। एनडीए या जेडीयू, किसी की ओर से सीएम फेस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ऐसे में सम्राट चौधरी को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी का दिया गया बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। सीएम सैनी के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

PM मोदी के आगमन से पहले हिसार में तैयारियों की समीक्षा, CM नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश

Advertisement
Next Article