कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मियों के परिजनों को सीएम योगी ने दी 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि देते हुये परिजनों को हर जरूरी मदद का संकल्प दोहराया है।
07:21 PM Jul 31, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि देते हुये परिजनों को हर जरूरी मदद का संकल्प दोहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसने इस आपदाकाल में अपनों को खोया है।
Advertisement
शनिवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक दिवंगत मीडियाकर्मियों के परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा और इस विशेष कार्यक्रम में नेशनल ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे ।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मीडिया के अहम योगदान को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है जब मीडिया जगत से जुड़े़ सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें, श्रद्धांजलि व्यक्त कर सकें और परिवारजनों के प्रति एक संबल बन सकें।
Advertisement
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर और उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी मौजूद थे ।

Join Channel