Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM योगी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर साधा निशाना, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक का किया जिक्र

इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर दौरे पर है।इस दौरान उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रीनाथ मंदिर संस्थान भी पहुंचे। बता दें इंदौर दौरे पर सीएम योगी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर निशाना साधा और साथ ही कहा कि ”यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हिंदू होने पर गर्व है।

11:39 AM Sep 14, 2023 IST | Prateek Mishra

इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर दौरे पर है।इस दौरान उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रीनाथ मंदिर संस्थान भी पहुंचे। बता दें इंदौर दौरे पर सीएम योगी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर निशाना साधा और साथ ही कहा कि ”यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हिंदू होने पर गर्व है।

इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर दौरे पर है।इस दौरान उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रीनाथ मंदिर संस्थान भी पहुंचे। बता दें इंदौर दौरे पर सीएम योगी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर निशाना साधा और साथ ही कहा कि ”यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हिंदू होने पर गर्व है। उन्हें जय श्री राम या जय सियाराम कहने में कोई शर्म नहीं है.”
Advertisement
आज कई ऐसे लोग हैं जो भारत में रहकर भारत को कोस रहे- योगी 
साथ ही सीएम योगी ने कहा, ”आज कई ऐसे लोग हैं जो भारत में रहकर भारत को कोस रहे हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अवसर से नहीं चूकते हैं। आज ऐसे कई लोग हैं जो ईश्वर की वास्तविकता पर विश्वास नहीं करते हैं.” सीएम योगी ने आगे कहा कि ईश्वर की वास्तविकता और अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने का काम रावण ने भी किया था जिसका हश्र सबको पता है। योगी आदित्यनाथ ने कंस का भी उदाहरण देते हुए कहा कि ”कंस ने भी ईश्वर के अस्तित्व पर प्रश्न किया था और उसका नतीजा सबके सामने आया। द
सनातन धर्म शाश्वत था और शाश्वत है- योगी 
इतना ही नहीं आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या ने भी इस बात को साबित किया है कि सनातन धर्म शाश्वत था और शाश्वत है और इसके शाश्वत होने पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा सकता है।सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी ने आपके प्रति कुछ भी किया है तो उसके प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करना ही सनातन धर्म है।आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में योगी आदित्यनाथ का इंदौर दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
Advertisement
Next Article