W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ajay Devgan के ट्वीट को CM Yogi ने किया रिट्वीट, एक्टर बोले- आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया

दृश्यम 2 की सफलता के बाद अजय देवगन प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए एक तस्वीर अजय देवगन ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। अजय के ट्वीट ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

03:30 PM Nov 26, 2022 IST | Desk Team

दृश्यम 2 की सफलता के बाद अजय देवगन प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए एक तस्वीर अजय देवगन ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है। अजय के ट्वीट ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

ajay devgan के ट्वीट को cm yogi ने किया रिट्वीट  एक्टर बोले  आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी हालिया रिलीज दृश्यम 2 को लेकर सुर्खियों में
बने हुए है। दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। दृश्यम 2 की सक्सेस
से अजय देवगन काफी खुश हैं और सक्सेस को एंजॉय कर रहे है। वहीं अपनी फिल्म की अपार
सफलता के बाद अजय देवगन हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और जहां उन्होंने
पूजा-अर्चना की।

ബോളിവുഡിനെ രക്ഷിക്കാൻ മൂന്നോ നാലോ ദൃശ്യം വേണ്ടി വരും; അജയ് ദേവ്ഗൺ | Ajay  Devgan Opens up Bollywood Helps 3 , 4 Drishyam films like Film | Madhyamam

वहीं अजय ने काशी विश्वनाथ के दर्शक करते हुए एक फोटो अपने ट्वीटर हैंडल से
शेयर की थी। जिस पर फैंस के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपना रिएक्शन
दिया है। तो वही अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अभिनेता अजय देवगन ने
रिट्वीट करते हुए जवाब दिया है। इस वजह से एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए
हैं।

दरअसल, अजय देवगन ने काशी विश्वनाथ दर्शन करते हुए एक फोटो ट्वीटर पर साझा की
थी जिसमें अजय के गले में फूलों की माला पहने हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को ट्वीट
करते हुए एक्टर ने लिखा, काशी विश्वनाथ के
दर्शन: इसका मैं काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे था।इसके बाद हर हर महादेव लिखा था।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजय के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, वही शून्य है, वही एकाय, जिसके भीतर बसे शिवाय… बाबा विश्वनाथ की कृपा
आप और आपके परिवार पर बनी रहे! हर हर महादेव! वहीं प्रदेश के
सीएम के ट्वीट पर अजय ने भी उन्हें शुक्रिया करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, योगी जी नमस्कार। आपकी प्रार्थना के लिए शुक्रिया। उत्तर
प्रदेश में मुझे बहुत प्यार मिला और मैं इस प्यार के लिए सब लोगों का आभारी हूं।

Drishyam 2: OFFICIAL TRAILER | Ajay Devgn Akshaye Khanna Tabu Shriya Saran  Abhishek Pathak Bhushan K - YouTube

बता दें कि 18 नवंबर को रिलीज हुई दृश्यम 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़
कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज के साथ ही दृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना
ली है। 7 दिनों के अंदर ही अजय की फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
वहीं दर्शकों को भी अजय की एक्टिंग और फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है।     

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×