For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटेन की संसद में दिखा CM योगी का जलवा, ब्रिटिश सांसद ने जमकर की तारीफ

10:19 AM Oct 02, 2023 IST | NAMITA DIXIT
ब्रिटेन की संसद में दिखा cm योगी का जलवा  ब्रिटिश सांसद ने जमकर की तारीफ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश से सबसे लोकप्रिय सीएम में से एक है। बता दें प्रदेश के कई राज्यों में उनके जैसा सीएम होने की मांग उठने लगती है, लेकिन अब उनके नाम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन में भी सीएम योगी की जमकर तारीफ हुई। इतना ही नहीं ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने तो उनके काम की प्रशंसा करते हुए एक पत्र भी लिखा है।
ब्रिटिश सांसद ने पोस्टकार्ड पर CM योगी के लिए मैसेज लिखकर भेजा
आपको बता दें ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पोस्टकार्ड पर सीएम योगी के लिए मैसेज लिखकर भेजा है, जिसमें उनके काम और यूपी को लेकर लोगों के मन में बदली धारणा के लिए उन्हें बधाई दी। सीएम योगी को लिखे गए पत्र में उन्होंने लिखा, "माननीय योगी आदित्यनाथ, मैं आपको यूपी में बड़ी सफलताएं हासिल करने और राज्य में शांति लाने के लिए बधाई देना चाहता हूं.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लेखक शांतनु गुप्ता ने ब्रिटेन की संसद में सीएम योगी पर बनाए गए ग्राफिक नॉवेल और बायोग्राफी 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' पेश किया। उन्होंने इनमें से एक किताब सांसद वीरेंद्र शर्मा को भी तोहफे में दी।इस किताब की हर कॉपी में एक पोस्टकार्ड भी था, जिस पर संदेश लिखकर भेजा जा सकता था। ब्रिटिश सांसद ने इसी पोस्टकार्ड पर सीएम योगी की तारीफ करते हुए अपना मैसेज भेजा और यूपी के विकास के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।
बायोग्राफी पेश करते हुए लेखक शांतनु गुप्ता ने कहा.....
इसके साथ ही ब्रिटिश संसद में सीएम योगी की बायोग्राफी पेश करते हुए लेखक शांतनु गुप्ता ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया का ब्रांड बनाया है, जिसकी वजह से आज दुनियाभर में भारतीयों की अहमियत बढ़ गई है, उसी तरह सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश को एक ब्रांड बना दिया है। एक समय था जब यूपी में परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन यूपी को इनवेस्टमेंट हब के तौर पर जाना जाता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×