टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, चहल ने कैसे बदला मैच का रुख

पोंटिंग ने बताया चहल की रणनीति से कैसे पलटा मैच

09:43 AM Apr 17, 2025 IST | Juhi Singh

पोंटिंग ने बताया चहल की रणनीति से कैसे पलटा मैच

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक यादगार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 111 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और केकेआर को सिर्फ 95 रन पर समेट दिया। पंजाब ने यह मुकाबला 16 रन से जीत लिया।

Advertisement

इस जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट झटके। खास बात ये रही कि चहल इस मैच से पहले कंधे की चोट से जूझ रहे थे। पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद बताया कि चहल को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेलने दिया गया। पोंटिंग ने कहा, “मैंने उसकी आंखों में देखा और पूछा, तुम ठीक हो? उसने कहा, कोच मैं 100 प्रतिशत फिट हूं।”

चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने उनपर 16 रन जरूर बनाए, लेकिन अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी खराब रही और शॉट चयन भी सही नहीं था। उन्होंने माना कि बीच के ओवरों में गेंदबाजों और खिलाड़ियों ने ऊर्जा दिखाई, जिससे टीम को जीत मिली। पोंटिंग ने कहा, “हमने जो लक्ष्य दिया, वो छोटा जरूर था, लेकिन ऐसे लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं होता। टीम ने शानदार खेल दिखाया।”इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे टोटल को डिफेंड करने का कारनामा कर दिखाया है। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार बन गया।

Advertisement
Next Article