Coca-Cola Church : वाह! इस देश में चढ़ाया जाता है कोल्ड ड्रिंक का प्रसाद
वाह! इस देश में चढ़ाया जाता है कोल्ड ड्रिंक का प्रसाद

कोका-कोला को पसंद करने वालों की संख्या दुनिया भर में काफी अच्छी है

कई लोग तो पिज्जा, बर्गर या फ्रेंच फ्राइज को कोल्ड ड्रिंक के बिना पी ही नहीं पाते हैं

लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां लोग कोल्ड ड्रिंक को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं

बता दें कि ऐसा मेक्सिको के चियापासा नामक राज्य में होता है

चियापासा में लोग चर्च में प्रसाद के रूप में कोका कोला चढ़ाते हैं

इसके अलावा उनका ये भी मानना है कि कोल्ड ड्रिंक से आत्मा शुद्ध होती है

मेक्सिको में और भी ऐसी जगह है जहां कोल्ड ड्रिंक को पानी की जगह लोग पीते हैं

बता दें कि साल 1960 में पहली बार मेक्सिको में कोल्ड ड्रिंक आया था

यहां लोग प्यास लगने पर पानी नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक पीते हैं

मेक्सिको में कोल्ड ड्रिंक पानी के दाम पर मिलती है

Join Channel