For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shahrukh Khan से तुलना करना विजय देवरकोंडा को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर बना एक्टर का मजाक

लाइगर फिल्म में विजय का हकलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच विजय ने किंग खान को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि एक्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है।

01:00 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

लाइगर फिल्म में विजय का हकलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच विजय ने किंग खान को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि एक्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है।

shahrukh khan से तुलना करना विजय देवरकोंडा को पड़ा भारी  सोशल मीडिया पर बना एक्टर का मजाक

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा
इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक्टर की फिल्म लाइगर बड़े
पर्दे पर रिलीज हुई है। पैन इंडिया के तहत रिलीज हुए इस फिल्म के जरिए विजय ने
बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, लाइगर से अनन्या पांडे ने भी साउथ इंडस्ट्री
में कदम रखा है। फिल्म की बात करें तो बाक्स आफिस पर अभी कुछ खास कमाल नहीं दिखा
सकी है। सोशल मीडिया पर तो एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों को फिल्म
में विजय का हकलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी बीच विजय ने किंग खान को
लेकर ऐसा बयान दे दिया कि एक्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Vijay Deverakonda has become arrogant, says theatre owner on 'dekh lenge'  remark | Bollywood - Hindustan Times

एक्टर विजय दोवरकोंडा ने एक
इंटरव्यू में बताया कि वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है। विजय भी इंडस्ट्री में
आउटसाइडर है इसलिए वो शाहरुख से बहुत कुछ रिलेट कर पाते हैं। लेकिन एक्टर ने इस
बीच शाहरुख को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर एक्टर का जमकर मजाक बनाया
जा रहा है। दरअसल एक्टर ने इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख हमेशा से उनके लिए प्रेरणा थे वो किंग खान को देखकर सोचते थे कि अगर वह कर सकते
हैं तो मैं क्यों नहीं?

Shah Rukh Khan becomes highest-paid actor with his HUGE Pathan fee

वहीं, शाहरुख खान के पुराने इंटरव्यू (जिसमें
उन्होंने कहा था कि वह आखिरी सुपरस्टार हैं) को याद करते हुए विजय देवरकोंडा ने
कहा, “जब मैंने उनका इंटरव्यू
देखे तो मुझे याद है मैं शाहरुख खान से यह कहना चाहता था कि शाहरुख आप गलत हो,
आप आखिरी सुपरस्टार नहीं हैं, क्योंकि अब मैं आ रहा हूं।”

I can't tell you how much SRK's success drove me. It showed me if he could do it, why couldn't I?

इस बयान के बाद
से विजय ट्रोल्स के निशाने पर आ गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ा
रहे है। एक यूजर ने लिखा कि, विजय देवरकोंडा नहीं कह रहे हैं कि शाहरुख खान गलत थे
जब उन्होंने कहा कि वह सितारों में आखिरी हैं !!! और उसने अभी अपना करियर शुरू
किया है! एलओएल मुझे पता है कि वह एक बड़ा(विजय) सितारा है लेकिन चलो! यह शाहरुख है! शाहरुख खान! वह STARS में अंतिम है! वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि क्या आपको लगता
है कि फिल्मों के साथ जो नाम आया वह दुनिया भर में ख्याति है?

एक और यूजर ने लिखा कि जेन-जेडके इन घटिया
अभिनेताओं को देखने के बाद, मैं यह कह सकता हूं कि शाहरुख खान जैसा कोई आ
ही नहीं सकता। वह आदमी वास्तव में सितारों में आखिरी है। सबसे महान था, है कभी भी होगा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×