टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जुलाना फसल मुआवजा को लेकर विधानसभा में घमासान

NULL

02:24 PM Mar 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

जींद : जुलाना से विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने जुलाना तथा जीन्द में पिछले काफी समय से सरकार के समक्ष लम्बित मौसम के कहर से फसलों में हुए व्यापक नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा वितरण शुरू किये जाने को लेकर चण्डीगढ़ में प्रदेश विधानसभा का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपना प्रस्ताव नामंज़ूर होने पर सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू किया। गिरदावरी के पूरे हो जाने के काफी महीनों बाद भी मुआवजा राशि नहीं दिए जाने के विषय पर अपना विरोध दर्ज करवाने तथा सरकार से मांग करने के लिए उन्होंने विधानसभा के बाहर प्रभावित खेतों की फोटो प्रदर्शनी के साथ कुम्भकर्णी निन्द्रा में सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा।

Advertisement

विधानसभा में अपने क्षेत्र के मुद्दे पुरजोर रूप से उठाने के लिए जाना जाने वाले विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने सोमवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के बाहर प्रदर्शन के माध्यम से उनके द्वारा भेजे गए ज्ञापन, फोटो, पत्र, गिरदावरी की रिपोर्ट, प्रशासनिक कार्यवाही आदि का पूरा ब्यौरा भी प्रदर्शनी में रखा। जिस बीच परिसर के अन्दर से उन्हें जबरन उठाकर बाहर किया गया। गौरतलब है की खरीफ सीजन 2017 में वर्षा के बाद प्रशासनिक लापरवाही की वजह से जुलाना में पौली, हथवाला, अकालगढ़, बुढाखेड़ा लाठर, मेहरड़ा, सिरसाखेड़ी, नन्दगढ़, करसौला, ढिगाना, निडाना, ललितखेड़ा, रामकली, करेला, झमौला, खेड़ाबख्ता, गढ़वाली आदि सहित लगभग 25 गांव बाढग़्रस्त हो गए थे। इससे पूर्व खरीफ सीजन 2015 में भारी औलावृष्टि से जुलाना के गांव रामकली, शामलोकलां, गतौली, लिजवानाखुर्द और करसोला आदि में फसल तबाह हो गयी थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय शर्मा

Advertisement
Next Article