टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कांग्रेस-भाजपा ने करवाए हरियाणा में दंगे : केजरीवाल

NULL

02:49 PM Apr 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए लोगों का आह्वान किया कि जैसे दिल्ली के लोगों ने मिलकर दिल्ली की राजनीति बदल दी ठीक उसी तरह हरियाणा के लोगों को भी हरियाणा की राजनीति बदलनी होगी। अपने रोड शो के दौरान भिवानी पहुंचे केजरीवाल ने खुले शब्दों में कहा कि हरियाणा को जलाने में कांग्रेस एवं बीजेपी का हाथ था अगर लोग दोबारा हरियाणा में दंगे चाहते हें तो बीजेपी या कांग्रेस को चुन लें। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर व चरखीदादरी होते हुए भिवानी पहुंचे। भिवानी की अनाज मंडी में आयोजित सभा में केजरीवाल ने कहा कि हिसार रैली के बाद हुड्डा, खट्टर व इनेलो नेताओं की नींद उड़ गई हे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग मौजूदा पार्टियो से तंग आ गए थे इसीलिए भारी तादाद में हिसार पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब खड़ी हो गई है।

Advertisement

सबको मिलकर नया हरियाणा बनाना है। नया हरियाणा पुरानी पार्टियो से नहीं बनेगा बल्कि आम आदमी इकट्ठे होकर नया हरियाणा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिसने भी सत्ता ली सबने पैसे कमाने के सिवाय कुछ नहीं किया। दिल्ली के लोगों ने तीन साल पहले मौजूदा पार्टियों को लात मारकर ‘आप’ को मौका दिया था तथा वे अब दावे के साथ कह सकते हैं कि दिल्ली की जनता पूरी तरह खुश है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों, अस्पतालों की दशा बदल दी। गरीबों के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा मिल रही है तो अस्पतालों मे दवा मुफ्त मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों मे दिल्ली मे एक बार भी बिजली की दरे नहीं बढ़ी तथा वे दावे के साथ कह सकते हें कि पूरे देश में दिल्ली मे सबसे सस्ती बिजली लोगों को मिल रही है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(कृष्णसिंह)

Advertisement
Next Article