कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया, वोट बैंक के तौर पर उनका इस्तेमाल किया : मोदी
NULL
नई दिल्ली : पंजाब के मुक्तसर जिले बीजेपी और अकाली दल की किसान रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित किया। ये दौरा 2019 के चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस रैली का खास मकसद एमएसपी है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत पंजाबी भाषा में की। साथ ही कांग्रेस पार्टी पे जमकर हमला भी बोला है। इतना ही नहीं मोदी ने किसान रैली के दौरान संबोधित करते हुए पंजाब के किसानों को सिर झुकाकर नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सिख समुदाय आज सीमा की रक्षा हो या फिर खाद्य सुरक्षा हो हर जगह प्रेरणा दी है। पंजाब ने हमेशा खुद से पहले देश के लिए सोचा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 4 साल में कई बार पंजाब आया हूं और लोगों से मिला हूं। मोदी ने कहा कि बीते चार साल में किसानों ने देश के अन्न भंडार से भर दिया है, गेंहू-धान-चीनी-कपास-दाल में हर जगह किसानों ने उत्पादन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। किसान लगातार मेहनत करता आ रहा है, लेकिन किसानों पर दशकों तक ध्यान नहीं दिया गया। बीते 70 साल में जिस पार्टी पर किसानों ने भरोसा किया था, उस पार्टी ने किसानों की इज्जत नहीं की। इस दौरान सिर्फ एक परिवार की चिंता की गई। उन्होंने कहा कि हर तरह की सुविधाएं सिर्फ एक परिवार को दी गई और उनके लिए ही काम किया गया। किसानों की मेहनत को दरकिनार किया गया था।
कांग्रेस पर हमला करते हुए आगे कहा कि हर तरह की सुविधा सिर्फ देश के एक परिवार को दी गई और सभी को दरकिनार किया गया। कांग्रेस ने देश के किसानों को सिर्फ धोखा दिया लेकिन हमारी सरकार ने अपने वादों को पूरा किया। वन रैंक वन पेंशन मामले पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 40 साल तक वन रैंक वन पेंशन को लागू नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार ने इस योजना का वादा किया और इसे लागू भी किया।