कांग्रेस ने CAA विरोधी प्रदर्शन की तुलना 'भारत छोड़ो आंदोलन' से की
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी नाराजगी की तुलना भारत छोड़ो आंदोलन के साथ करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे (सीएए) वापस लेने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया।
04:24 PM Dec 22, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी नाराजगी की तुलना भारत छोड़ो आंदोलन के साथ करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे (सीएए) वापस लेने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया।
Advertisement
Advertisement
यहां के रामलीला मैदान में मोदी के 90 मिनट के भाषण के तुरंत बाद एंटनी ने कहा, ‘यह मोदी हैं जो झूठ बोल रहे हैं। उनके भाषण से कोई भी समझ सकता है कि वह विरोध को देखते हुए थोड़ा नरम हो गए हैं। यह विरोध प्रदर्शन बेजोड़ है, जिसमें खास तौर से युवकों की बड़ी भागीदारी रही। हर गुजरते दिन के साथ, विरोध को समर्थन मिल रहा है।’
Advertisement
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी अपनी सरकार के बेहद विफलता, अभूतपूर्व बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए सीएए और एनआरसी के साथ आए हैं। जनता इस बात को समझ रही है।
कांग्रेस वर्किं ग कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘अगर अभी नहीं तो कभी, आखिरकार मोदी को अपना सिर शर्म से झुकाना होगा और दोनों कानून वापस लेना होगा। उनका आज का भाषण साफ तौर पर उनके नरम पड़ने का संकेत है, क्योंकि उन्होंने कहा कि एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’
एंटनी ने कहा कि कांग्रेस सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को मजबूत करेगी और इसके लिए अपने सभी संगठनों को तैनात करेगी, क्योंकि यह संविधान पर आए संकट का मुद्दा है।
एंटनी ने कहा, ‘हम सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए एक साझा मंच पर आने को तैयार हैं।’

Join Channel