W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोविड-19 : मप्र में कोरोना के 107 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंचा

प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आये हैं, जबकि धार में 20, उज्जैन में 18, भोपाल एवं जबलपुर में आठ-आठ, रायसेन में 4, खरगोन एवं खंडवा में दो-दो और अनूपपुर एवं टीकमगढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है

12:47 AM May 06, 2020 IST | Desk Team

प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आये हैं, जबकि धार में 20, उज्जैन में 18, भोपाल एवं जबलपुर में आठ-आठ, रायसेन में 4, खरगोन एवं खंडवा में दो-दो और अनूपपुर एवं टीकमगढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है

कोविड 19   मप्र में कोरोना के 107 नए मामलों की पुष्टि  संक्रमितों का आंकड़ा 3 049 तक पहुंचा
Advertisement
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 107 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों मौत हुई है। इनमें उज्जैन में 5, जबलपुर एंव इंदौर में दो-दो और सतना एवं भोपाल में एक-एक की मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 176 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 79 मौतें अकेले इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में 40, भोपाल में 16, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में 6, होशंगाबाद, बुरहानपुर, जबलपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Advertisement
प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आये हैं, जबकि धार में 20, उज्जैन में 18, भोपाल एवं जबलपुर में आठ-आठ, रायसेन में 4, खरगोन एवं खंडवा में दो-दो और अनूपपुर एवं टीकमगढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है। इसी के साथ महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,654 हो गई है, जबकि भोपाल में 571, उज्जैन में 184, जबलपुर में 106, खरगोन में 79, रायसेन में 63, धार में 75, खंडवा में 49, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर-मालवा में 12 हो गई है।
Advertisement
इनके अलावा, शाजापुर में 7, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में 4, अलीराजपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी एवं रीवा में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। कोविड-19 संक्रमित दो मरीज अन्य राज्यों के हैं। प्रदेश के कुल 52 में से 34 जिलों के लोग अब तक संक्रमित पाये गये हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,873 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,632 की हालत स्थिर है जबकि 241 मरीज गंभीर हैं। कुल 1,000 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 32.79 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 796 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×