आदमपुर में कांग्रेस के हुड्डा हुए फेल ,हाईकमान पर उठ रहे सवाल
कांग्रेस पार्टी इन दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रही है जिसका मकसद है पार्टी को सत्ता में लाना है कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में दम खम लगा रहे है लेकिन कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है कांग्रेस मों गुटबाजी की वजह से कमजोर होती जा रही है इसका एक उदाहरण आदमुर में हुए उपचुनाव है।
कांग्रेस पार्टी इन दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रही है जिसका मकसद पार्टी को सत्ता में लाना है । कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में दम खम लगा रहे है लेकिन फिर भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । कांग्रेस गुटबाजी की वजह से कमजोर होती जा रही है इसका एक उदाहरण आदमुर में हुए उपचुनाव है जहां गुटबाजी की वजह से हुड्डा का गढ मानी जाने वाली विधानसभा हार चुके हैं कहा जाता है की आदमपुर में हुड्डा का लंबे समय से दब दबा रहा है लेकिन इस बार उपचुनाव में मिली हार से हुड्डा मानो सब कुछ हार बैठे है । इसके बाद से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । कहा जा रहा है कि चुनाव में जिनके हाथोे कमान सौंपी गई थी वही चुनाव के दौरान गायब रहे थे । कुमारी शैलजा अपचुनाव में चुनाव प्रचाकर थे लेकिन वो प्रचार के समय गायब थे । चुनाव में मिली करारी हार कांग्रेस हाईकमान के लिए एक सबक है ।