कांग्रेस नेता पटोले ने कही PM मोदी को पीटने-गाली देने की बात, बाद में दी सफाई
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को ‘पीट सकते हैं’ और ‘गाली दे सकते हैं।’
05:18 AM Jan 18, 2022 IST | Shera Rajput
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को ‘पीट सकते हैं’ और ‘गाली दे सकते हैं।’
भाजपा ने पटोले पर हमला बोलते हुए उनकी निंदा की
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भाजपा ने पटोले पर हमला बोलते हुए उनकी निंदा की।
इस वीडियो को एक चैनल और फिर नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्वीट किया गया। इसमें पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं। यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए।’
पटोले ने कहा कि उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री के लिए नहीं कही
विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री के लिए नहीं कही।
पटोले ने कहा, ‘मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था।’
फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कथित टिप्पणी के संदर्भ में फडणवीस ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री 20 मिनट तक सड़क पर फंसे रहे और वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया।
फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘‘अब, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख कह रहे हैं कि वह मोदी को पीट सकते हैं और उन्हें गाली दे सकते हैं। कांग्रेस यह क्या कर रही है।’’
नेता विपक्ष ने कहा कि पटोले सिर्फ शारीरिक रूप से बड़े हुए हैं, मानसिक रूप से नहीं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel