केदारनाथ आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बाबा केदारनाथ की विशेष पूजा करेंगे
08:56 PM Nov 04, 2023 IST | Prateek Mishra
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बाबा केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी रविवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वो सुबह 6 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। जहां वो केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन व विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
राहुल गांधी 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ में दर्शन करने आ रहे हैं। राहुल गांधी का दौरा धार्मिक बताया जा रहा है। पहली बार साल 2015 में जब राहुल गांधी केदारनाथ आए थे तब वो पैदल रास्ते से केदारनाथ पहुंचे थे। दूसरी तरफ रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी केदारनाथ धाम में रहेंगे।
Advertisement
Advertisement