Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान : किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता ने मनसुख मंडाविया को लिखा पत्र

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को वर्ष 2022-23 के रबी मौसम में अक्टूबर माह के लिए 4.50 लाख टन यूरिया आवंटित किया था लेकिन मंत्रालय ने केवल 2.89 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराया।

03:00 PM Nov 26, 2022 IST | Desk Team

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को वर्ष 2022-23 के रबी मौसम में अक्टूबर माह के लिए 4.50 लाख टन यूरिया आवंटित किया था लेकिन मंत्रालय ने केवल 2.89 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया (Urea) उपलब्ध कराने की मांग की है।
Advertisement
सुरजेवाला ने अपने पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को वर्ष 2022-23 के रबी मौसम में अक्टूबर माह के लिए 4.50 लाख टन यूरिया आवंटित किया था लेकिन मंत्रालय ने केवल 2.89 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराया। इसी तरह नवंबर माह में भी केंद्र सरकार द्वारा 10 नवंबर 2022 तक आवंटित 4.50 लाख टन यूरिया के विपरीत केवल 1.20 लाख टन यूरिया की आपूर्ति की गई है।

राजस्थान : कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के बीच राज्य का दौरा करेंगे वेणुगोपाल, यात्रा की तैयारियों का लेंगे जायजा

पत्र में सुरजेवाला ने कहा, ‘‘राजस्थान में इस वर्ष अच्छी वर्षा की वजह से किसानों में रबी फसलों की अग्रिम बुवाई के उत्साह पर उर्वरकों की कमी ने राजस्थान के कई जिलों में प्रतिकूल प्रभाव डाला है। उनके अनुसार राजस्थान सरकार ने आपको इस संकट के संदर्भ में पहले भी पत्र लिखकर अवगत कराया है, मगर इस समस्या का अब तक कोई निराकरण नहीं निकला है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में सरसों और चने की बुवाई चल रही है और इन दोनों फसलों का औसत रकबा क्रमश: 38 लाख हेक्टेयर और 22 लाख हेक्टेयर होने की संभावना है, जिसके लिए नवंबर महीने में कम से कम 6 लाख टन यूरिया की जरूरत है।
उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में देश को खाद्य तेलों की आत्मनिर्भरता के लिए तिलहन फसलों के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे, साथ ही दलहन के लिए भी। अतः अगर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित नहीं कराई गई तो खेती और किसानी पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा।
Advertisement
Next Article