For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का धरना

छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

11:28 PM Aug 05, 2022 IST | Shera Rajput

छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

महंगाई  बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का धरना
छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
Advertisement
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी रायपुर के आंबेडकर चौक पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
ठाकुर ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजभवन की तरफ मार्च किया और राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी ​राज्यों में महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
Advertisement
बघेल ने कहा, ”आज पूरे देश की जनता महंगाई के मार से त्राहि-त्राहि कर रही है। चाहे पेट्रोल हो, डीजल हो, रसोई गैस हो, रासायनिक खाद की कीमत हो तथा खाने का तेल हो। सभी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। सभी की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। इसलिए कांग्रेस ने देश भर में और रायपुर में भी धरना प्रदर्शन किया। हम केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की अपील करते हैं, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”एक तरफ कांग्रेस पार्टी आम जनता की लड़ाई लड़ रही है, चाहे वह किसान हो, नौजवान हो, महिला हो या व्यापारी हो। दूसरी ओर केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।’’
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और बढ़ती कीमतों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मरकाम ने कहा कि पहले से महंगे अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना ने सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं को नष्ट कर दिया है, साथ ही लाखों बेरोजगारों की उम्मीदों को भी कुचल दिया है।
पार्टी नेताओं ने बताया कि पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधि राज्य के ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×