कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया दावा- मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं
दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव (MCD elections) के लिए वोटिंग जारी है। कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP)सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है।
11:21 AM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव (MCD elections) के लिए वोटिंग जारी है। कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP)सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। उनका वोटर लिस्ट से नाम कट गया है।
अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं
आपको बता दें कि वोटर लिस्ट से नाम कटने पर अनिल चौधरी ने कहा, “मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है। जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है, मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं.” अनिल चौधरी ने कहा कि और लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।
लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट करें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, कूड़ा मुक्त, कर्ज मुक्त, लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट जरुर करें! ध्यान रखें, कहीं वोट उन्हें तो नहीं कर रहे जिन्होंने हवा,पानी,शहर,समाज,राजनीति को प्रदूषित किया! प्रदूषित दिल्ली को ‘चमकती दिल्ली’ बनाने के लिए वोट करें.”
भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, कूड़ा मुक्त, कर्ज मुक्त, लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट जरुर करें!
ध्यान रखें, कहीं वोट उन्हें तो नहीं कर रहे जिन्होंने हवा,पानी,शहर,समाज,राजनीति को प्रदूषित किया!
प्रदूषित दिल्ली को ‘चमकती दिल्ली’ बनाने के लिए वोट करें।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 4, 2022
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Join Channel