Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Coolie vs War 2 fans reaction: फिल्म देखने के बाद आखिर क्या बोले फैंस, क्या Audience का जीत पाए दिल?

04:10 PM Aug 14, 2025 IST | Yashika Jandwani

Coolie vs War 2 fans reaction: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जब ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर War 2 और रजनीकांत की Coolie एक साथ रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला और थिएटर्स में लंबी कतारें लगीं। हालांकि, पहले दिन के रिएक्शन से साफ है कि दोनों फिल्मों को अलग-अलग रिस्पांस मिल रहा है।

‘वॉर 2’ को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 (War 2) को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पांस मिला। फिल्म देखने के बाद कुछ दर्शकों ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दमदार अदाकारी की खूब तारीफ की। दोनों सितारों के एक्शन सीन और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि फिल्म के वीएफएक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और कहानी में ज्यादा नयापन नहीं है।

Advertisement

Coolie vs War 2 fans reaction

अगर बात की जाए तेलुगु दर्शकों को इस फिल्म को साउथ में कुछ ख़ास रिस्पांस नहीं मिला। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फिल्म में ट्विस्ट पहले से अंदाजा लगाए जा सकते हैं, जिससे रोमांच कम हो जाता है। वहीं एक रिव्यू में कहा गया कि फिल्म का पहला हाफ काफी एंगेजिंग है, लेकिन दूसरा हाफ कई जगह ट्रैक से भटक जाता है। हालांकि, क्लाइमैक्स को अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं।

 

 

एक और बड़ा मुद्दा फ्लाइट सीक्वेंस रहा, जिसे लेकर मेकर्स ने सबसे ज्यादा प्रमोशन किया था, लेकिन यह सीन दर्शकों पर खास असर नहीं डाल पाया। कुल मिलाकर, फिल्म को अब तक 5 में से 2 या 3 स्टार की रेटिंग मिल रही है, जो मेकर्स के लिए चिंता की बात हो सकती है।

‘कुली’ को मिला बेहतर रिस्पॉन्स

दूसरी ओर, रजनीकांत की Coolie को पहले दिन दर्शकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को स्टाइलिश प्रेजेंटेशन और रजनीकांत के करिश्मे के लिए सराहा जा रहा है। नागार्जुन के कैमियो ने भी थिएटर्स में तालियां बटोरीं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है और माफिया थीम को एक बार फिर दोहराया गया है।

क्या ये फिल्म है एक ब्लॉकबस्टर

कुछ दर्शकों को लगा कि फिल्म में कई कैमियो सिर्फ दर्शकों को खुश करने के लिए जोड़े गए हैं, जो कहानी के साथ पूरी तरह फिट नहीं बैठते। बावजूद इसके, War 2 की तुलना में कुली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा मजबूत पकड़ दिखाई है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे पहले दिन से ही ‘ब्लॉकबस्टर’ बता रहे हैं।

नेगेटिव रिव्यू को लेकर भी चर्चा

दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्मों के बारे में कुछ यूजर्स का मानना है कि सोशल मीडिया पर पेड नेगेटिव रिव्यू भी घूम रहे हैं, जो दर्शकों की राय को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में असली तस्वीर आने वाले दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही साफ होगी।

कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की जंग

पहले दिन के रिस्पॉन्स के आधार पर कुली थोड़ी बढ़त बनाती नजर आ रही है, लेकिन War 2 की स्टारकास्ट और एक्शन सीक्वेंस आने वाले दिनों में दर्शकों को थिएटर तक खींच सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड तक यह मुकाबला किस फिल्म के पक्ष में जाता है और कौन बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज करता है।

ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur का पुराना वीडियो बना मुसिबत, Bipasha Basu पर कमेंट करना पड़ा भारी

Advertisement
Next Article