W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना का कहर जारी, विश्व में 185 देशों में फैल चुके वायरस से 11,395 लोगों की मौत, 270,971 लोग इससे संक्रमित

विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 11,395 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 270,971 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

12:35 AM Mar 22, 2020 IST | Shera Rajput

विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 11,395 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 270,971 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

कोरोना का कहर जारी  विश्व में 185 देशों में फैल चुके वायरस से 11 395 लोगों की मौत   270 971 लोग इससे संक्रमित
विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 11,395 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 270,971 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। 
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल चार लोगों की मौत हो गयी है। कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना के 258 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। 
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लेकिन अभी तक इससे सबसे गंभीर रूप से प्रभावित चीन के लिए राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 81,008 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,255 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। 
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति स्पेन से सामने आयी है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 324 लोगों की मौत हो गयी है जिसके कारण इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1326 हो गयी है। स्पेन में कोरोना संक्रमण के पांच हजार नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़े के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 24,926 हो गयी है। इस महामारी से अब तक दो हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। 
कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3405, यूरोपीय क्षेत्र में 4899, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 31, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1312, अमेरिका के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 178 और अ़फ्रीकी क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है। 
इसके अलावा यह वायरस विश्व के 185 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुका है। चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हैं। 
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 4032 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 47,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,566 हो चुकी है जबकि 20,610 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इटली और ईरान के साथ स्पेन में भी कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है। 
दक्षिण कोरिया में मृतकों की संख्या 102 पहुंच चुकी है जबकि 8,799 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी संख्या वाले देश अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 249 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 19,285 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। 
फ्रांस भी इसकी गंभीर चपेट में है और यहां अब तक 450 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है जबकि 12,612 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 178, नीदरलैंड में 106,जर्मनी में 48, स्विट्जरलैंड 43, बेल्जियम 37, जापान 33, इंडोनेशिया में 32, फिलीपींस में 19, स्वीडन में 16, सैन मैरीनो में 14, इराक में 13, कनाडा 12, ब्राजील एवं अलजीरिया में 1।11, तुर्की में नौ, इक्वाडोर, मिह्म, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे और क्रूज शिप (डायमंड पि्रंसेस) में सात-सात, यूनान, डेनमार्क, पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया में छह-छह, लक्समबर्ग और पोलैंड में पांच-पांच, हॉगकॉग और लेबनान में चार, यूक्रेन, हंगरी, मोरक्को, पेरू, अर्जेंटीना, मलेशिया, बुल्गारिया, आयरलैंड और पाकिस्तान में तीन-तीन, अल्बानिया, डोमिनिकन गणराज्य, सिंगापुर, कोस्टा रिका, स्लोवेनिया, संयुक्त अरब अमीरात और ताइवान में दो- दो तथा अत्ररबैजान, बुर्किना फासो, ट्यूनीशिया, मार्टीनिक, बांग्लादेश, परागुआ क्यूबा, जमैका, ग्वाटेमाला, गुयाना, केमैन टापू, कुराकाओ, इजरायल थाईलैंड, आइसलैंड, स्लोवेनिया, बहरीन, रुस, मेक्सिको, क्रोएशिया, पनामा, गैबॉन और सूडान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 
पडोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का असर अधिक है। वहां अब तक 501 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में अभी तक 20 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है जबकि इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। श्रीलंका में 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। नेपाल में अभी तक केवल इससे संक्रमित एक व्यक्ति का पता चला था जिसके ठीक होने के बाद उसे छुट्टी भी दे दी गयी है जबकि अफगानिस्तान में 22 संक्रमितों का पता चला है। 
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है। 
गौरतलब है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़ा में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले शुरू हुए थे और अब यह विश्व के अधिकांश देशों में अपना पावं पसार चुका है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×