कोरोना संकट : कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया दान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी। टीम ने लिखा, ऐसे में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ये हमारा छोटा सा योगदान। एक एकसाथ आकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं
12:09 AM Apr 03, 2020 IST | Desk Team
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है जिसे लागू कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी ताकत लगा रही हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। बीते शनिवार को पीएम मोदी ने सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं। जिसमें उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की है।
पीएम मोदी के इस अपील के बाद से तमाम नेता, अभिनेता, क्रिकेटर समेत तमाम उद्योगपतियों ने पीएम केयर फंड में दान दिया है। इसबीच, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है।
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और कंपनी के अन्य लोगों ने मिलकर यह दान किया है। बयान के अनुसार, आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरूख खान, जूही चावला, गौरी खान और जय मेहता पीएम राहत कोष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी। टीम ने लिखा, ऐसे में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ये हमारा छोटा सा योगदान। एक एकसाथ आकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं।
Advertisement