टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोरोना संकट : सुनील गावस्कर ने कोरोना के खिलाफ लड़ने के दिए 59 लाख रुपये, चेतेश्वर पुजारा ने भी की मदद

गावस्कर ने इन 59 लाख में से पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये, जबकि सीएमओ महाराष्ट्र को 24 लाख रुपये दिए हैं। हालांकि, गावस्कर ने खुद इस दान की जानकारी नहीं दी, मगर मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद गावस्कर के करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की

01:48 AM Apr 08, 2020 IST | Desk Team

गावस्कर ने इन 59 लाख में से पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये, जबकि सीएमओ महाराष्ट्र को 24 लाख रुपये दिए हैं। हालांकि, गावस्कर ने खुद इस दान की जानकारी नहीं दी, मगर मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद गावस्कर के करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की

देश इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए देश तमाम बड़ी हस्तियों ने अपना योगदान दिया है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए 59 लाख रुपये का दान किया है। 
गावस्कर ने इन 59 लाख में से पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये, जबकि सीएमओ महाराष्ट्र को 24 लाख रुपये दिए हैं। हालांकि, गावस्कर ने खुद इस दान की जानकारी नहीं दी, मगर मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद गावस्कर के करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की।

Advertisement

गावस्कर के अलावा भारत के कई खिलाड़ियों ने इस जंग में अपना योगदान दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीव कर जानकारी दी कि उन्होंने इस जंगा में शामिल देश के तमाम डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस सहित सभी फ्रंट-लाइन वॉरियर्स को धन्यवाद दिया, जो इस मुश्किल हालात में नि:स्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरे परिवार और मैंने पीएम केयर फंड और गुजरात सीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया है और आशा करते हैं कि आप भी करेंगे.’

बात दें, इससे पहले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर, सुरैश रैना, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने पीएम केयर फंड में दान कर इस जंग के खिलाफ लड़ने में अपना योगदान दिया है। ज्ञात हो, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 13,60,039 तक पहुंच गई है जबकि 75,973 लोगों की इस वायरस के चलते जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के अबतक कुल 4,789 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 124 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस वायरस से अबतक कुल 353 लोग ठीक भी हो चुके हैं।  
Advertisement
Next Article