Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात के CM विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफा की जानकारी देते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि “मैंने गुजरात सीएम पद से त्यागपत्र दे दिया है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे निभाऊंगा।

03:39 PM Sep 11, 2021 IST | Desk Team

इस्तीफा की जानकारी देते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि “मैंने गुजरात सीएम पद से त्यागपत्र दे दिया है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे निभाऊंगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले विजय रुपाणी का अचानक इस्तीफा गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर साबित हो सकता है। विजय रुपाणी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की जानकारी दी। 
Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुपाणी ने कहा, “मेरा मानना है कि ​अब गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। ये ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है।” उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी के द्वारा अब जो भी​ ज़िम्मेदारी मिलेगी, मैं नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अवश्य काम करता रहूंगा।”
गौरतलब है कि अगले साल ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। रूपाणी के इस्तीफ़ को इससे जुड़े सत्तारूढ़ बीजेपी की चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच, रूपाणी के उत्तराधिकारी को अब तक घोषित नहीं किया गया है। रूपाणी ने आज सुबह ही एक कार्यक्रम में शिरकत की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधन किया था। 
विजय रुपाणी ने कुछ देर पहले ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे। सूत्रों के अनुसार, अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लड़ने जा रही है कोरोना वायरस की दूसरी लहर समेत कई मुद्दों को पार्टी ने जोर-शोर से उठाते हुए रुपाणी सरकार को घेरा है, जबकि कांग्रेस ने भी पिछले गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था।
Advertisement
Next Article