डिप्टी सीएम शिवकुमार ने 8 दिसंबर की सर्वदलीय बैठक की स्थगित, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
Shivakumar postpones all-party meeting: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को यह ऐलान किया कि 8 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विपक्षी नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से चर्चा के बाद बैठक की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
कई केंद्रीय मंत्रियों की व्यस्तता बनी बैठक टलने की वजह
शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और वी. सोमन्ना उसी दिन महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग में शामिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संसद में एक महत्वपूर्ण बिल पेश करना है, जिस वजह से वह भी बैठक में शामिल नहीं हो पा रहीं।
उन्होंने बताया, “प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वह शामिल नहीं हो सकते क्योंकि प्रधानमंत्री उस दिन एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहेंगे। सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं का एक साथ होना जरूरी है, क्योंकि राज्य के हित में एक आवाज में बोलना हमारा लक्ष्य है।”
संसद सत्र के चलते कठिन हुआ भाग लेना: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी बयान दिया कि संसद के शीतकालीन सत्र और भारी कार्यभार के कारण वे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा बुलाई गई सांसदों की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Shivakumar postpones all-party meeting: अगली बैठक में तय होंगे मुद्दे और लीडरशिप
शिवकुमार ने बताया कि अगली बैठक में सांसदों को उन मुद्दों की जानकारी दी जाएगी जिन्हें उन्हें उठाना है, साथ ही हर महत्वपूर्ण मामले के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
43 लाख की घड़ी वाले बयान पर सफाई
भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 43 लाख की घड़ी पहनने को लेकर की गई आलोचना पर शिवकुमार ने कहा,
“किसने कहा कि घड़ी 43 लाख की है? मैंने यह घड़ी 7-8 साल पहले लगभग 24 लाख में खरीदी थी। अब यह 43 लाख कैसे हो सकती है? ब्रेकफास्ट मीटिंग वाले दिन हमें पता चला कि हम दोनों ने एक ही कंपनी की घड़ियां पहनी थीं।”
‘सरकार में कोई कन्फ्यूजन नहीं’
जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार के आंतरिक मुद्दे सुलझ चुके हैं, तो शिवकुमार ने कहा कि सरकार में कभी कोई भ्रम या असहमति नहीं थी।