कोरोना इफेक्ट : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीखों में बदलाव
चैंपियनशिप पहले 6 से 15 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन ओलंपिक खेलों से टकराव न हो इसलिए इसे अगले साल कराने का फैसला लिया गया। कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के आगे बढ़ा दिया गया है
12:48 AM Apr 10, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। वायरस के बढ़ते मामलों को देख देश समेत दुनिया भर के खेल टूर्नामेंट स्थगित हो गए है। इसी के चलते विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब यह चैंपियनशिप 15 से 24 जुलाई 2022 को खेली जाएगी। इसका कारण ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों को स्थगित कर 2021 में आयोजित कराना है।
यह चैंपियनशिप पहले 6 से 15 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन ओलंपिक खेलों से टकराव न हो इसलिए इसे अगले साल कराने का फैसला लिया गया। कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह खेल इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले थे लेकिन अब यह खेल अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
बता दें, दुनियाभर में कोरोना से अब तक कुल 1,502,618 लोगों इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 89,915 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या, 5,865 तक पहुंच गई है, जबकि 169 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से अबतक कुल 478 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
Advertisement
Advertisement