कोरोना महामारी : अनिश्चितकाल के लिए IPL सस्पेंड होने के बाद श्रीलंका ने IPL की मेजबानी करने की पेशकश की
कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल का 13वां सीजन अलगी सूचना तक सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो, भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है जिसके बाद आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं
09:44 PM Apr 16, 2020 IST | Desk Team
कोरोना महामारी के चलते देश का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक आईपीएल के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। इस बीच, पड़ोसी देश श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है। क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कोलम्बो में कहा, ‘‘हमारे देश में भारत के मुकाबले पहले स्थिति बेहतर हो जायेगी। इस स्थिति में हम आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं। हम बीसीसीआई को इस बारे में जल्द पत्र लिखेंगे।’’
बता दें, कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल का 13वां सीजन अलगी सूचना तक सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो, भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है जिसके बाद आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इससे पहेल बीसीसीआई ने लॉकडाउन के चलते 15 अप्रैल तक आईपीएल को स्थगित कर दिया था, लॉकडाउन के दौबारा बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘देश का स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल 2020 का सीजन केवल तभी शुरू होगा जब हालात बेहतर होंगे।
Advertisement
Advertisement