Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नए साल पर दिल्ली में कोरोना हुआ विस्फोट, एक दिन में आए 2,716 मामले, 1 मौत

कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। साल के पहले दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हुई है।

08:59 PM Jan 01, 2022 IST | Desk Team

कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। साल के पहले दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हुई है।

कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। साल के पहले दिन शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 2716 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले (शुक्रवार) 1796 था, इस हिसाब से 24 घंटे में ही मामलों में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 6360 हो गए हैं। वहीं 765 लोग स्वस्थ हुए और एक मरीज की मौत हुई है। 
Advertisement
 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गयी।
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गयी थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गयी थी।
 जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हुई
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गयी है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।
पांच मरीजों की हालत गंभीर
अस्पतालों  में भर्ती 136 मरीजों को सामान्य कोरोना वार्ड में रखा गया है। जबकि 82 संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर हाई फ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है। इनके अलावा पांच मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इन मरीजों में कोरोना संक्रमण का वायरल लोड सबसे अधिक है। 
Advertisement
Next Article