W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्थानीय लोगों को पोलिंग एजेंट नियुक्त करने संबंधी पुराने नियम फिर से लागू करे EC: TMC

तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से वह नियम फिर से लागू करने की अपील की, जिसके तहत पोलिंग एजेंट का उस मतदान केंद्र का मतदाता होना अनिवार्य था, जहां का उसे एजेंट बनना होता था।

04:45 PM Mar 27, 2021 IST | Desk Team

तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से वह नियम फिर से लागू करने की अपील की, जिसके तहत पोलिंग एजेंट का उस मतदान केंद्र का मतदाता होना अनिवार्य था, जहां का उसे एजेंट बनना होता था।

स्थानीय लोगों को पोलिंग एजेंट नियुक्त करने संबंधी पुराने नियम फिर से लागू करे ec  tmc
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में तृणमूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से वह नियम फिर से लागू करने की अपील की, जिसके तहत पोलिंग एजेंट का उस मतदान केंद्र का मतदाता होना अनिवार्य था, जहां का उसे एजेंट बनना होता था।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले सप्ताह पोलिंग एजेंट के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके तहत कोई भी दल उस विधानसभा क्षेत्र के अंदर के किसी भी व्यक्ति को मतदान एजेंट नियुक्त कर सकता है, जो उस क्षेत्र का मतदाता हो।
बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ बैठक के बाद कहा कि जिस जगह मतदान केंद्र है, वहीं के स्थानीय व्यक्ति को ही राजनीति दल का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जाना चाहिए, ‘‘जैसा कि पहले होता था’’।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के ज्ञापन देने के बाद निर्वाचन आयोग ने उसी स्थान से पोलिंग एजेंट नियुक्त किए जाने की पुरानी परंपरा को बदल दिया है और इससे पहले चरण में मतदान केंद्रों में काफी समस्याएं आईं, क्योंकि एजेंट एक-दूसरे को जानते ही नहीं हैं।’’
Advertisement
बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि वह उसी स्थान से पोलिंग एजेंट नियुक्त करने के नियम को पुन: लागू करे, जहां मतदान केंद्र है, जिससे शेष सात चरणों में सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होगा। तृणमूल की मांग पर आयोग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘सीईओ ने हमारी बात सुनी, लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आयोग से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा काम उनके सामने समस्याओं को उठाना है। हम लोकतांत्रिक परंपराओं में भरोसा रखते हैं।’’ समर्थन खोने के कारण तृणमूल के परिणाम से डरे होने संबंधी भाजपा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘दो मई के बाद साफ हो जाएगा कि लोगों की पसंद क्या है।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×