दिल्ली में कोरोना की हुई और भयावह हालात, पिछले 24 घंटे में आए 22 हजार अधिक मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं
08:26 PM Jan 09, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर 23 फीसदी के पार हो चुकी है। यही नहीं दिल्ली में एक दिन में 17 मौतें भी दर्ज की गई हैं।
Advertisement
राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20181 नए मामले दर्ज किए गए थे। आज ये केस बढ़कर 22,751हो गए हैं। संक्रमण की वजह से शनिवार को 7 जानें गई थीं। लेकिन एक ही दिन में मौतों में बड़ा उछाल देखा गया है। कल के मुकाबले आज 10 ज्यादा मरीजों की जान संक्रमण की वजह से गई है। राजधनी में फिलहाल संक्रमण के 60,733 सक्रिय मामले हैं। वहीं आज पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी पहुंच गए हैं। अब तक कोरोना से कुल 14,63,837 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले 22 हजार के पार
दिल्ली के अस्पतालों में करीब 1800 मरीज भर्ती है, जिसमें से 182 कोरोना संदिग्ध हैं और 1618 कोरोना संक्रमित हैं। 310 कोरोना मरीज़ ICU में इलाज करा रहे हैं। वहीं 440 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इनमें से 44 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। इन सभी मरीजों में से 442 दिल्ली के रहने वाले हैं और 176 लोग दिल्ली से बाहर के हैं। कोरोना डेडिकेट अस्पतालों में कुल 14222 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व हैं, जिसमें से 1800 (12.66%) बेड फिलहाल भरे हुए हैं. 12422 87.34% बेड खाली हैं। कोरोना केयर सेंटर्स में 4482 बेड्स की व्यवस्था की गई है। जिनमें 627 बेड भरे हैं और 3855 खाली हैं।
डॉक्टर्स में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण
कोरोना से दिल्ली के हालात हर गुजरते दिन के साथ खराब होते जा रहे है। संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार तक एम्स में 200 से ज्यादा डॉक्टर्स संक्रमण की चपेट में थे। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी इन दिनों कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल का हाल भी कुछ अलग नहीं है. बड़ी संख्या में डॉक्टर्स के संक्रमित होने की वजह से मरीजों को इलाज में बहुत परेशानी हो रही है। हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बाहर से डॉक्टर्स बुलाने पर विचार किया जा रहा है।
Advertisement