US में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार, अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
अमेरिका में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 29 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
08:42 AM Jul 07, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 29 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
Advertisement
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने के कारण सोमवार तक 130,090 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 2,910,023 लोग संक्रमित हुए हैं।
अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टेट कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां वर्तमान में 397,649 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 32,219 लोगों की मौत हो गयी हैं। इसके अलावा कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास, न्यू जर्सी, एरिजोना में भी बड़ संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Advertisement