For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Corona News: मुम्बई में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, बीएमसी ने टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, अस्पतालों पर भी रखी पैनी नजर

मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में जरबदस्त वृद्धि के बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से युद्ध स्तर पर तुरंत कोरोना वायरस की जांच शुरू करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने को कहा।

06:53 PM Jun 01, 2022 IST | Desk Team

मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में जरबदस्त वृद्धि के बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से युद्ध स्तर पर तुरंत कोरोना वायरस की जांच शुरू करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने को कहा।

corona news  मुम्बई में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता  बीएमसी ने टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश  अस्पतालों पर भी रखी पैनी नजर
मुंबई में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में जरबदस्त वृद्धि के बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से युद्ध स्तर पर तुरंत कोरोना वायरस की जांच शुरू करने और जंबो फील्ड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखने को कहा।
Advertisement
मुम्बई में इन मामलों में तेजी से वृद्धि होगी
चहल ने बीएमसी अधिकारियों से कहा, ‘‘मुंबई में रोजाना नए मामले काफी बढ़ गए हैं, और मानसून आने ही वाला है, ऐसे में अब इन मामलों में तेजी से वृद्धि होगी।’’ मई की शुरुआत से ही शहर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सामने आए नए मामलों की संख्या छह फरवरी के बाद पहली बार 500 का आंकड़ा पार कर गयी है।
कोरोना पर सख्त हुई बीएमसी
Advertisement
चहल ने एक संदेश में, बीएमसी अधिकारियों को मुंबई में युद्ध स्तर पर कोविड-19 परीक्षण करने, जंबो फील्ड अस्पतालों में पर्याप्त कर्मचारी सुनिश्चित करने और उन्हें अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नागरिक अधिकारियों से निजी प्रयोगशालाओं को सक्रिय और पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश देने के लिए भी कहा है।
अस्तपतालों को भी हाई अलर्ट का निर्देश दिया
चहल ने सभी सहायक नगर आयुक्तों, विभिन्न वार्डों के प्रभारियों से कहा है कि वे सभी कमरों की स्थिति की समीक्षा करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन्हें उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित किया जा सके। उन्होंने इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश देने को कहा है। उन्होंने सहायक नागरिक आयुक्तों को अपने वार्डों में कोविड-19 स्थिति की दैनिक समीक्षा करने और आवश्यक होने पर हस्तक्षेप करने के लिए कहा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×