अमेरिका में कोरोना का हाहाकार, 58 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां पर कोविड-19 से अब तक 180,020 लोगों की मौत हुई है।
08:37 AM Aug 28, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वाले लोगों की संख्या 1,8 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 58.60 लाख के करीब हो गयी है।
Advertisement
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां पर कोविड-19 से अब तक 180,020 लोगों की मौत हुई है। वहीं अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,838,695 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 2,084,465 लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं।
विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है और यह 2.43 करोड़ के पार हो गयी है तथा इस महामारी की चपेट में आने से अब तक सवा आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, यूरोप ट्रिप से लेकर 15 करोड़ रुपये तक के सभी सवालों के दिए ये जवाब
Advertisement