कोरोना वायरस मामला : 15 जनवरी के बाद चीन से आये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की होगी जाँच - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर 15 जनवरी के बाद चीन से आये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जाँच का फैसला किया है। साथ ही लोगों से कहा है कि वे चीन की यात्रा से आने के बाद 14 दिन तक अपने घर में ही रहें।
03:01 PM Jan 30, 2020 IST | Shera Rajput
सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर 15 जनवरी के बाद चीन से आये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जाँच का फैसला किया है। साथ ही लोगों से कहा है कि वे चीन की यात्रा से आने के बाद 14 दिन तक अपने घर में ही रहें।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया है। ये एहतियाती कदम देश में इस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि के बाद उठाये गये हैं। केरल की एक छात्रा के नमूनों में कोरोना वायरस की आज पुष्टि हुई है। वह चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ती है जहाँ इस वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज की बैठक के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि 15 जनवरी के बाद से चीन से देश आये हर व्यक्ति की जाँच की जायेगी। कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि चीन से आने के बाद व्यक्ति कम से कम 14 दिन तक घर में ही रहें क्योंकि इस वायरस के लक्षण संक्रमण के तुरंत बाद सामने नहीं आते।
Advertisement
Advertisement

Join Channel