पीएम नरेंद्र मोदी को इंग्लिश क्रिकेटर पीटरसन ने कहा-विस्फोटक लीडर, किया था जनता कर्फ्यू का समर्थन
कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। यह वारयस चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ था जो अब पूरी दुनिया में फैल रहा है। कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 10 हजार लोगों की मौत
01:03 PM Mar 21, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। यह वारयस चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ था जो अब पूरी दुनिया में फैल रहा है। कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 10 हजार लोगों की मौत हो गई है। वहीं इससे संक्रमित दो लाख से ज्यादा लोग हैं। यह महामारी केवल छूने से पहल रही है जिसे देखते हुए अब अपने घरों से बाहर लोग नहीं निलक रहे हैं।
अधिकतर स्टेडियम दुनिया के खाली पड़े हैं। स्कूल, कॉलेज, मॉल्स सब बंद हो गए हैं। स्थिति के मुताबिक लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार एडवाइजरी जारी समय पर कर रही है। इसी दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी अपने भारतीय फैन्स के लिए हिंदी में कोरोना वायरस से बचने के लिए खास अपील की है।
बीते शुक्रवार को पीटरसन ने अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से भारत के नागरिकों से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए हिंदी में एक संदेश सरकारी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हुए पोस्ट किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटरसन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने अपनी टीम को मुश्किल समय में देखा है। वह हमसे कुछ कहना चाहते हैं। हम भी साथ आकर कोविड 19 के खिलाफ लड़ते हैं।
Advertisement
पीएम मोदी के इस ट्वीट पर अब तक 36 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। हालांकि 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है। केविन पीटरसन ने भी पीएम मोदी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा, शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशीप भी काफी विस्फोटक है।
पालन करें सरकार के निर्देशों का
भारतीय नागरिकों से पीटरसन ने अनुरोध करते हुए ट्वीट किया था, नमस्ते इंडिया, हर कोई कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और सभी को अपनी सरकार के निर्देशों को सुनना चाहिए और कुछ दिनों के लिए घर पर रहना चाहिए। यह स्मार्ट होने का समय है।
पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया कि नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने-अपने सरकार की बात का निर्देश करे और घर में कुछ दिनों के लिए रहें, ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार। बता दें कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज गोस्वामी को पीटरसन ने हिंदी सिखाने का श्रेय दिया। आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए दोनों खेल चुके हैं।
Advertisement