For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Coronavirus: कोरोना ने चीन में मचाया आतंक तो चीनी लोगों को याद आया भारत

Coronavirus : कोरोना का नया वेरियंट चीन में खूब आतंक मचा रहा है। यह सिर्फ चीन के लिए ही नहीं बल्कि और भी देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

12:53 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

Coronavirus : कोरोना का नया वेरियंट चीन में खूब आतंक मचा रहा है। यह सिर्फ चीन के लिए ही नहीं बल्कि और भी देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

coronavirus  कोरोना ने चीन में मचाया आतंक तो चीनी लोगों को याद आया भारत
Coronavirus : कोरोना का नया वेरियंट चीन में खूब आतंक मचा रहा है। यह सिर्फ चीन के लिए ही नहीं बल्कि और भी देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। धीरे- धीरे कोरोना का बढ़ता संक्रमण चीन के बड़े शहरों में इस कदर फैल गया है कि लाशों के ढेर लग गए है। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए है कि अस्पतालों में लोगों को भर्ती करने की भी जगह नहीं बची है।
Advertisement
दवाओं का विकल्प चुनने के लिए मजबूर किया
बता दें कि चीन ने इस साल दो कोविड-19 एंटीवायरल को मंजूरी दी थी- फाइजर की पैक्सलोविड (Paxlovid) और चीनी फर्म जेनुइन बायोटेक की अजवुडिन (Azvudine Covid-19), ये दोनों केवल कुछ अस्पतालों में उपलब्ध हैं। दवाओं की सीमित आपूर्ति और अत्यधिक कीमत ने लोगों को भारत की सस्‍ती लेकिन अवैध रूप से आयातित जेनेरिक दवाओं का विकल्प चुनने के लिए मजबूर किया है।
अस्पतालों में पैक्सलोविड और अजवुडिन का वितरण शुरू 
Advertisement
आपको बता दें कि चीन में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने इन दवाओं के संभावित खतरों के प्रति आगाह किया है और लोगों से इन्हें अवैध रूप से न खरीदने का आग्रह किया है।सरकारी मीडिया की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के सामुदायिक अस्पतालों में पैक्सलोविड और अजवुडिन का वितरण शुरू किए जाने की उम्मीद है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×