अजब MP की गजब कहानी! लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से लिखवाया जा रहा है 'राम नाम'
कोरोना लॉकडाउन के बीच बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीके अपना रही है। कहीं कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा-मेंढक बनाकर परेड कराई जा रही है तो कहीं होम आइसोलेट किया जा रहा हैं।
01:37 PM May 16, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए देश के लगभग सभी हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। प्रशासन की ओर से लोगों द्वारा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। बावजूद, लोग बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीके अपना रही है। कहीं कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा-मेंढक बनाकर परेड कराई जा रही है तो कहीं होम आइसोलेट किया जा रहा हैं।
Advertisement
मध्य प्रदेश के सतना से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बेवजह घूमने वाले और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से भगवान राम का नाम लिखने को कहा जा रहा है। सतना के सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने कहा, जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों और बेवजह घूमने वाला से एक किताब में भगवान राम का नाम लिखने को कहा जा रहा है।
.jpg)
राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,571 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,24,279 पहुंच गई। मध्य प्रदेश में यह लगातार छठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम नये मामले आए हैं।
Advertisement
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 72 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,913 हो गयी है। कोविड-19 के 1548 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1241, ग्वालियर में 376 एवं जबलपुर में 301 नए मामले आए। प्रदेश में कुल 7,24,279 संक्रमितों में से अब तक 6,17,396 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 99,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Advertisement

Join Channel