Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यह कपल प्री-वेडिंग शूट में जब साथ लेकर गया अपने डॉग को,उसके बाद जो फ़ोटोज़ आईं देखें आप भी

कई सारे ऐसे कपल होते हैं जिन्हें अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना पंसद होता है और वह कराते भी हैं।

09:04 AM Aug 10, 2019 IST | Desk Team

कई सारे ऐसे कपल होते हैं जिन्हें अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना पंसद होता है और वह कराते भी हैं।

कई सारे ऐसे कपल होते हैं जिन्हें अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना पंसद होता है और वह कराते भी हैं। वैसा देखा जाए तो अपने प्यार की कुछ मेमोरी संजोग कर रखने का यह एक बेहतर तरीका होता है। तो किसी-किसी कपल के लिए प्री-वेडिंग शूट करवाना मतबल एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल होने का जरिया बनता है।
Advertisement
सुंदर-सुंदर ड्रेसेस  में कपल के प्री-वेडिंग शूट्स आपने भी कहीं न कहीं जरूर देखें होंगे। लेकिन ब्राजील के इस कपल के साथ कुछ हट कर हुआ है। वो इस वजह से क्योंकि ये कपल अपने प्री-वेडिंग शूट कराने अपने डॉगी को साथ ले गया था। 
32 साल के बिज़नेस मैन ‘अलफ़्रेडो ग्रासिया डि सिल्वा’ और 26 साल की वकील जोयस साबिनो ग्रेफे का फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इनका डॉग जिसका नाम थोर है। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। इस वायरल हो रही पोस्ट को अभी तक 60 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। 
तो आइए आपको भी दिखाते हैं कि जब ये कपल अपने डॉग को शूट पर लेकर गया तो फिर क्या-क्या हो गया। देखिए इस फोटोशूट की कुछ मजेदार तस्वीरें।
1.


2.
3.

4.


5.
6.


वहीं फोटो क्लिक करने वाले फोटोग्राफर निकोलस कारिलो ने कहा हम अक्सर लोगों से ऐसे पोज बनवाते हैं जिससे की फोटोज अच्छी और नेचुरल आ सके। लेकिन थॉर खुद से ही ऐसे पोज दे रहा था जिससे सबसे अच्छे क्लिक्स आ सकें। निकोलस को फोटोग्राफी करते हुए करीब 10 साल हो गए है लेकिन इस तरह का फोटोशूट उनके लिए किसी 10 साल के गिफ्ट से कम नहीं है। 
Advertisement
Next Article